अपराध व अपराधियों को समूल रूप से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस की बदायूं पुलिस में जो भाव दिखाया है वह एक नजीर के रूप में बन रहा है बाकी अन्य स्थानों के लिए प्रेरणा का विषय। यहां पर हर प्रकार के अपराधों को सख्ती से दमन करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जो महा अभियान छेड़ रखा है उसके सार्थक व सुखद रूप सबके सामने बेहतरीन परिणामों के रूप में आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से सराहनीय कार्य करते हुए बदायूं पुलिस ने दबोच लिए हैं तीन कुख्यात गौ तस्कर जो कुछ बड़ा करने की फिराक में हथियारों के साथ छिपे हुए थे।
विदित हो कि श्री राम जन्मभूमि धारा 370 ट्रिपल तलाक व सीएए NRC के बाद अब कोरोना महामारी में शांत हुआ सुरक्षित रहने वाले बदायूं में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपराध होने सेे पहले अपराधी को दबोच लिया है और उन्हें सुसंगत धाराओं में निरुद्ध भी कर दिया है। बदायूं पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा गौवंशीय पशु चोरी की योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को अवैध शस्त्र समेत गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.05.2020 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला बारह रोड स्थित कब्रिस्तान के पास गौवंशीय पशु चोरी की योजना बना रहे व्यक्तियों की घेराबंदी की गयी ।जब उक्त व्यक्तियों को ख़ुद के घिरे होोने की भनक लगीं तब वो हमलावर हो गए और उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी ।।
अचानक हुए इस हमले से पुलिस के मनोबल पर जरा सा भी फर्क नहीं पड़ा और पुलिस बल ने अदम्य साहस दिखाते हुए 03 शातिर अभियुक्त नसीम , इसरार, निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर, व बसीम नि0 मोहल्ला मनिहार कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं 01 नाजायज चाकू बरामद किये गये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/20 धारा 307/398/401 भादवि बनाम 3 नफर, मु0अ0सं0 104/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नसीम उपरोक्त, मु0अ0सं0 105/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम इसरार उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 106/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बसीम उपरोक्त पंजीकृत करते हुए अभि0गण को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उनके पास से 02 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया है. इन्हेंं गिरफ्तातार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर धर्वेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,. सिपाही बलविन्दर सिंह, कांस्टेबल चांद लाम्बा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं आदि शामिल रहे..