राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बार फिर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह मामला वसंत कुंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बांग्लादेश के नागरिकों के लिए बना रहे थे।
2 बांग्लादेशी समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों में से एक का नाम मोहम्मद बबलू है, जो ढाका के दीमरा गांव का रहने वाला है। बबलू वसंत कुंज इलाके में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब FRRO (Foreigners Regional Registration Office) की मदद से उसे डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बबलू के साथ-साथ तीन अन्य स्थानीय आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस फर्जी दस्तावेज रैकेट में शामिल थे।
पुलिस ने किए फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद
इन आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सरकारी प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों का उपयोग बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने की अनुमति देने के लिए किया जा रहा था।
बता दें कि तीन दिनों में इस रैकेट से जुड़े 30 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह रैकेट बड़े पैमाने पर सक्रिय था और इसमें कई लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस और FRRO ने इस मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है।