महदी अली जो पहले अनुज प्रताप सिंह थे, ने हाल ही में अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण मोड़ का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे एक समय में कट्टरपंथी मुस्लिमों के प्रभाव में आकर इस्लाम कबूल कर चुके थे। महदी अली, जो अब पुनः सनातन धर्म की ओर लौटने का निर्णय ले चुके हैं, ने बताया कि मुसलमानों में फैली कुरीतियों को देखकर उन्होंने यह कदम उठाया।
इस्लाम में फैल रही कुरीतियां
महदी अली ने बताया कि जब उन्होंने इस्लाम अपनाया था, तो वे इसके कुछ पहलुओं से प्रभावित थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने देखा कि इसमें कई कुरीतियां और गलत मानसिकताएं फैली हुई हैं। विशेषकर, राष्ट्र के प्रति अवमानना और हिन्दू धर्म के प्रति नफरत जैसी बातें उन्हें बहुत चौंकाने वाली लगीं। इसके कारण उन्होंने सनातन धर्म में अपनी वापसी का निर्णय लिया।
धर्मांतरण का हुआ था प्रभाव
भगवान श्रीराम की नागरी अयोध्या में रहने वाले महदी अली ने बताया कि 2010 में कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों से संपर्क में आने के बाद इन लोगों ने उनका ब्रेनवॉश किया और उन्हें इस्लाम के प्रति आकर्षित किया। 2016 में आधिकारिक रूप से धर्म परिवर्तन करके महदी अली ने इस्लाम को अपना लिया। हालांकि, 2017 में उन्हें इस बदलाव का पछतावा हुआ और उन्हें अहसास हुआ कि सनातन धर्म से बढ़कर कोई धर्म नहीं हो सकता।
सुरक्षा की चिंता और मुख्यमंत्री से अपील
महदी अली ने खुलासा किया कि इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म की ओर लौटने के बाद उन्हें मुस्लिम कट्टरपंथियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है। उनके अनुसार, कुछ कट्टरपंथी उनका उत्पीड़न करने की योजना बना रहे हैं, और वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महदी अली का कहना है कि वे अब सनातन धर्म को अपनाकर शांति और समृद्धि की ओर अग्रसर होना चाहते हैं।