सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाजियाबाद में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक: अग्निशामक विभाग, अवैध अतिक्रमण और विद्युत आपूर्ति पर उठे मुद्दे

उद्योमियों ने कहा बैठक में प्रेषित सभी बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के निर्देशन में हो रहा समय से कार्य

प्रमोद कुमार
  • Aug 31 2024 8:03AM

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान, बी.एस. रोड औद्योगिक क्षेत्र, साइट-1, गाजियाबाद में बार-बार हो रही अग्नि दुर्घटनाओं को देखते हुए अग्निशामक विभाग द्वारा फायर स्टेशन की स्थापना की मांग की गई। संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जा चुका है।

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन, 42/29, साइट-4, साहिबाबाद गाजियाबाद ने बृजविहार नाले पर पुलिया के निर्माण की मांग की। अधिकारी ने कहा कि इस पर काम जारी है और उद्योगपतियों ने इस पर सहमति जताई है।

गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन, सी-95, बी.एस. रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े ट्रक, ट्रॉलियों, ट्रांसपोर्टर्स ऑफिस और खोखे ढाबों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 150 चालान किए जा चुके हैं और 20 प्रतिशत अतिक्रमण और वाहन खड़े होने की समस्या कम हुई है, जिससे उद्यमियों ने सहमति दी।

लोनी एस्टेट औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन, नियर यूपीसीडा पार्क, एस-10, लोनी एस्टेट गाजियाबाद ने निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए नए फीडर की आवश्यकता जताई। अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था लेकिन प्रतिकूल होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया।

बाद में, शेष तीन बिंदु विद्युत विभाग से संबंधित रहे। यंग रूरल इंडस्ट्रील एरिया एसोसिएशन, रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र, लोनी गाजियाबाद और साउथ साइड ऑफ जीटी रोड इंडस्ट्रील एरिया मैन्यू एसोसिएशन, ई-54, एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद के बिंदुओं पर अधिकारियों ने बताया कि कार्य प्रगति पर है और जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा। इस पर भी उद्यमियों ने सहमति व्यक्त की।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार