National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि, ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय जांच एजेंसी ने दी है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है.
जारी किए गए बयान के मुताबिक यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है. वहीं ईडी के इस एक्शन पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ''ईडी के एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रदेशों में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दिखाती है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, बीजेपी के गठबंधन सहयोगी सीबीआई, ईडी या आईटी इनकी (बीजेपी) की हार को चुनाव में नहीं रोक सकता.