31 अक्तूबर को बुजुर्ग बाइक से मंझनपुर जा रहे थे। समदा के समीप दूसरी बाइक की टक्कर से उनका एक पैर तीन जगह से टूट गया था। बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने पैर का दो बार ऑपरेशन किया। शुक्रवार भोर इलाज के दौरान शिव संपत ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने और गलत तरीके से ऑपरेशन करने आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो लाख रुपये की दवा बाहर से मंगाने का आरोप
रिया पांडेय का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से ससुर का दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा। इतना ही नहीं, चिकित्सकों ने परिजनों से कई किस्तों में तकरीबन दो लाख रुपये की दवाएं बाहर से खरीदवाईं। हालांकि, पीड़ित परिवार ने इसकी कहीं कोई शिकायत नहीं की है। सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने ऐसी किसी जानकारी से इन्कार किया है। उन्होंने कहा, फिर भी मामला गंभीर है। शिकायत मिलने पर आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।