सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Gujarat: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की मौत... कई घायल

गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Rashmi Singh
  • Jan 5 2025 1:26PM

गुजरात के पोरबंदर हवाईअड्डे पर तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो चुके है। भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव नियमित उड़ान पर था, जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। 

पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे के तुरंत बाद फायर और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं।

भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि, तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुबार निकलने लगा।

बता दें कि, एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक जुड़वां इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसे सैन्य और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया था। यह 2002 से सेवा में है। यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, पनडुब्बी रोधी युद्ध सहित कई तरह के मिशन करने में सक्षम है। सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए हेलीकॉप्टर ध्रुव को बड़े पैमाने पर तैनात किया है। इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव समेत कई देशों में निर्यात भी किया गया है। हेलीकॉप्टर की मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और प्रतिकूल मौसम की स्थिति में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है। 

पिछले साल भी हुआ कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश

इससे पहले 2 सितंबर 2024 को भारतीय तटरक्षक बल का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था। इस हादसे के बाद चालक दल के चार सदस्यों में से एक को बचा लिया गया। 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भारतीय तटरक्षक बल के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की परीक्षण के दौरान आपातकालीन लैंडिंग की गई। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार