सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

छत्तीसगढ़ में 16 लोग संदिग्ध पाए जाने पर भेजे गए जेल, साहिल, हसीब, वसीम समेत नहीं दे पाए जानकारी

Chhattisgarh Crime: पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया है।

Yogesh Mishra/Ravi Rohan
  • Nov 12 2024 8:49AM
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पुलिस का संदिग्धों पर कड़ा एक्शन जारी है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशेलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 16 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनका व्यवहार संदिग्ध पाया गया।

संदिग्धों की सूची माननीय न्यायालय में पेश

11 नवंबर 2024 को कोण्डागांव थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर 16 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान ये लोग अपने नाम और पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे। कड़ी पूछताछ के बाद इन सभी की पहचान की गई, जिनके आचरण को संदिग्ध मानते हुए धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई और माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

जेल भेजे गए व्यक्तियों की सूची

इन 16 संदिग्धों का नाम और विवरण इस प्रकार है:

1. साहिल पुत्र अबरार, उम्र 31 वर्ष, निवासी बेरूवा, थाना सेफनी, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश।

2. हसीब पिता मेहबूब, उम्र 20 वर्ष, निवासी बाकीपुर जटनी, थाना कुधरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

3. मो. वसीम पिता शमीम हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी महलोली, थाना कुदरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

4. बारिस पिता गफ्फार सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी जलालपुर, थाना कुनदरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

5. इंतजार हुसैन पिता रहिश दूल्हा, उम्र 23 वर्ष, निवासी सोंडा, पोस्ट चितोडी, थाना कुनदरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

6. मतीन पिता यासीन, उम्र 29 वर्ष, जाति तुर्क, निवासी बाकीपुर जटनी, थाना कुरदरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

7. मो. फखरूद्दीन पिता मो. सरदीक, उम्र 59 वर्ष, निवासी ईसलामपुर, थाना बक्तायर पुर, जिला सारसा, बिहार।

8. मो. उमर पिता मो यूनस, उम्र 20 वर्ष, निवासी केवटगामा, थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी, जिला दरभंगा, बिहार।

9. मो. फिरोज पिता मो. जाहिर, उम्र 19 वर्ष, निवासी केवटगामा, थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी, जिला दरभंगा, बिहार।

10. मो. यूनूस पिता मो. तसलीम, उम्र 54 वर्ष, निवासी पछियारीरही केवटगामा, थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी।

11. फरमान पिता नशरू‌द्दीन, उम्र 27 वर्ष, जाति तेली, निवासी महेलवाला, थाना किठोर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

12. वासिल पिता युसुफ, उम्र 32 वर्ष, निवासी महेलवाला, थाना किठोर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

13. रिहान मलिक पिता मोहम्मद यामीन, उम्र 28 वर्ष, निवासी गली नम्बर 27/02 न्यू इस्लामान नगर, थाना लिसाठी, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

14. वसिम पिता नूर मोहम्मद, उम्र 34 वर्ष, निवासी महेलवाला, थाना किठोर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

15. रिजवान मलिक पिता यामिन, उम्र 25 वर्ष, निवासी लखीपुरा, गली नम्बर 27, थाना सदर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

16. सान मोहम्मद पिता यामिन, उम्र 32 वर्ष, निवासी गली नम्बर 27/02 न्यू इस्लामान नगर, थाना मेरठ, उत्तर प्रदेश।
 
https%3A%2F%2Fx.com%2Fsudarshannewscg%2Fstatus%2F1856038467177943264%3Fs%3D46
इन सभी संदिग्धों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इनका वारंट तैयार होने पर केंद्रीय जेल, जगदलपुर भेजा जाएगा।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार