केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. आज शनिवार को उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की. गुरुद्वारा पहुंचने पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान गुरु महाराज के बचपन के पवित्र वस्तुओं का दर्शन किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा इस दिव्य स्थल पर आकर सदैव मुझे असीम ऊर्जा व जनसेवा की प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर वाहेगुरु जी से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्य के लिए प्रार्थना की.
बिहार के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार पर हैं इस क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में 850 करोड़ की लागत से बने कई सौगात देंगें. वहीं शुक्रवार को पटना में आईजीआईएमएस में क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया. इसके बाद शाम को गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित कई विधायक एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने श्रवण श्रुति नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया.
जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को किया संबोधन
बिहार के पटना में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आयोजित 'भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान' कार्यक्रम को संबोधन किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें देश का प्रधानसेवक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष. सभी को हर 6 साल पर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाना पड़ता है.
ये किसी और पार्टी में संभव भी नहीं हैं, क्योंकि बाकी सारी पार्टियां या तो किसी जाति की पार्टी है या किसी विशेष समुदाय की पार्टी है या परिवार की पार्टी है. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो सबकी पार्टी है और सारे समाज की पार्टी है.