दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक और धर्म योद्धा सुरेश चव्हाणके जी के समर्थन में हिंदू समाज सड़को पर उतर आया है. देश भर से आ रहे हिंदू समाज का सेलाब उठता नज़र आ रहा है. सभी हिंदू आव्हान कर रहे हैं कि वह हर संकट में श्री सुरेश चव्हाणके जी के साथ है.
बता दें कि जंतर-मंतर हिंदुत्व के जयकारों से गूंज रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज जंतर मंतर पर पहुंच रहे है. वहीं वहां पहुंचे सभी लोग हिंदुत्व के जयकारे लगा रहे हैं और चव्हाणके जी के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए नज़र आ रहे है. वहीं जंतर मंतर पर लगातार हजरों की संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं.
बता दें कि धर्म योद्धा सुरेश चव्हाणके जी की हिंदू राष्ट्र की शपथ को अपराध मानने की साजिश रची जा रही है और उनके विरूद्ध षड्यंत्र चलाया जा रहा है. इस को लेकर हिंदू समाज आक्रोशित हैं और जंतर-मंतर पर भव्य प्रदर्शन की तैयारी में है. बता दें कि 5 फरवरी को हिंदू समाज जंतर मंतर पर एक जुट होने वाला है और JUDICAL LYNCHING के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में है.
जानकारी के अनुसार जिहाद मामलों में सुनवाई हुई. साथ ही हेट स्पीच के दायरे में लाने की कोशिश हुई और इस दौरान सुरेश चव्हाणके जी के विरूद्ध जो टिप्पणी हुई उससे आहत महसूस करते हुए इस विज्ञप्ति के जरिये अपना विरोध दर्ज करा रहा हूं. हिंदू युवा वाहिनि के प्रोग्राम में हिंदू राष्ट्र की जो शपथ ली गई थी उसे बीते एक साल से ज्यादा हो चुका है. और शपथ को हेट स्पीच के दायरे में लाने की कोशिश को दिल्ली पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट में खारिज किया जा चुका है.