सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कुशीनगर पति ने की पत्नी की हत्या,पुलिस 24 घंटे के अंदर किया खुलासा आरोपी पति गिरफ्तार

कुशीनगर पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा 24 घँटे के अंदर करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया,

कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
  • Nov 6 2024 9:12AM
कुशीनगर पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा 24 घँटे के अंदर करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया,
पुलिस के लिए चैलेंज इस हत्या का खुलासा इतनी जल्दी होगा शायद यह कुशीनगर पुलिस ने भी नही सोचा था,महिला के हत्यारे को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुलिस भी हैरान रह गई,महिला की हत्या चाकू से गोदकर करने वाला कोई और नही बल्कि महिला का पति ही निकला।
तस्वीरों में जो शख्स पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा इस पर अपनी पत्नी का चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने का लेकर गिरफ्तार किया गया हैं, बीते 3 नवंबर की देर शाम हाटा कोतवाली अंतर्गत नाउमुंडा गांव के कुछ दूरी पर धान के खेत से खून से लथपत 34 वर्षीय रेखा उर्फ शिवानी का शव पुलिस ने बरामद किया था, पुलिस के लिए ब्लाइंड केस बने इस हत्या का खुलासा करना बड़ा चैलेंज था, लेकिन घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो ने पुलिस को एक बड़ी मदद दी और घटना के महज 24 घँटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर दिया, मृतिका रेखा उर्फ शिवानी की निर्मम हत्या कोई बाहरी नही बल्कि रेखा का पति गुड्डू यादव ने की थी...और हत्या के बाद नहा कर कपड़े बदलकर खुद हाटा कोतवाली पहुंचकर एफआईआर भी दर्ज करवाया था, हत्या को लेकर हत्यारा कुशीनगर पुलिस को गुमराह भी करता रहा,लेकिन पुलिस के आगे हत्यारा पति गुड्डू यादव का झूठ ज्यादा देर टिक नही पाया...जब पुलिस को हत्या से जुड़ा एक बड़ा सबूत सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा,जो पुलिस को भी हैरान कर दिया,हत्या करने से चंद मिनट पहले गुड्डू अपनी पत्नी का पीछा करते उसी रास्ते पर दिखा,जिसके बाद पुलिस ने गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गुड्डू यादव ने हत्या की वजह तोते की तरह बताते हुए हत्या कबूल कर ली,गुडडू ने पुलिस को बतलाया कि वह अपनी पत्नी रेखा के चाल चलन और गलत कृत्यों से बहुत परेशान हो चुका था। बार-बार पत्नी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने से आहत था,जिसको लेकर आपस में कई बार दोनो के बीच मार-पीट की घटना भी हुई,जिस वजह से गांव और रिश्तेदारों में बदनामी के साथ सम्मान को ठेस पहुंच रहा था, मैं मानसिक रुप से परेशान था मैने उसको जान से मारने का इरादा बनाया और समय का इंतेज़ार किया, अक्सर दूसरी महिलाओं के साथ शौच जाने वाले मेरी पत्नी हत्या वाले दिन अकेले घर से शौच के लिए निकली तो मुझे यह समय उचित लगा और मैंने पीछा किया और मौका पाकर मंझरिया माता मंदीर जाने वाले सुनसान रोड के पास एक धान के खेत में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसको मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया,फिर घर आकर नहा कर कपड़ा बदल कर पुनः घटनास्थल पर पहुँचा और फिर थाने जाकर तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन गुड्डू की यह हत्या छुपाने वाली तरकीब काम कर जाती अगर वह सीसीटीवी में कैद न होता,लेकिन सीसीटीवी वीडियो में कैद गुड्डू की गतिविधियां हत्यारे पति को उसके किये गए गुनाहों की असली जगह पहुंचा दिया जो जेल के सलाखें हैं।

 बता दे कि मृतिका रेखा की शादी गुड्डू से 4 साल पहले हुई थी,गुड्डू की यह दूसरी शादी थी,गुड्डू की पहली पत्नी ममता की पाँच साल पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गयी थी,गुड्डू के पहले से तीन बच्चे हैं, जबकि मृतिका रेखा की भी यह दूसरी शादी थी,मृतिका रेखा की पहली शादी देवरिया हुई थी लेकिन पति ने रेखा को छोड़ दिया था और रेखा की एक बेटी है जो गुड्डू अपनी बेटी की तरह उसका पालन पोषण कर हैं,गुड्डू दिहाड़ी मजदूरी कर पूरा घर चलता है जबकि मृतिका रेखा घर से 2 किमी दूर एक कपड़े की दुकाम पर तीन हजार रुपये प्रति माह पर काम कर रही थी, मृतिका रेखा चाल चलन और उसके गलत कृत्यों से गुड्डू परेशान था और रेखा पर शक करता था जिसको लेकर आये दिन गुड्डू और रेखा में झगड़ा भी होता था,झगड़ो की वजह से गुड्डू को मानसिक टेंशन थी जिसके चलते उसने अपनी दूसरी पत्नी रेखा की हत्या की निर्मम हत्या कर दी।बड़े शातिराना तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला गुड्डू जो चालाकी हत्या से बचने को लेकर किया वह कानून के लंबे हाथों से ज्यादा देर बच नही सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया,गुड्डू के शक और गुस्से की सनक ने एक जिंदगी बर्बाद नही की बल्कि गुड्डू ने खुद की अपने चार बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार