भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी गुरवार को असम जाएंगे. इस दौरान वह असम के कोकराझार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनावों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. यहां जेपी नड्डा भाजपा के लिए वोट मांगेंगे.
बता दें कि जेपी नड्डा आज 11 :50 बजे असम के कोकराझार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 1:45 पर डंडा सहरिया एचएस खेल मैदान, भेरगांव उदलगुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. फिर जेपी नड्डा दुधनोई राजोहुआ खाल्पाथर में दोपहर 3:40 पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
असम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तूफानी चुनाव प्रचार
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में लगातार चुनावी प्रचार करेंगे. इसके बाद अध्यक्ष जेपी नड्डा असम में ही दौ बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.
तैयारी में जुटे अफसर और कार्यकर्ता
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का असम में होने वाले कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी करली हैं. जिससे जेपी नड्डा के आगमन के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.