सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ मंडलायुक्त ने रैनबसेरों का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के रैन बसेरों में ठंड के दृष्टिगत सभी प्रकार की मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली गई हैं।

Rajat Mishra
  • Jan 2 2025 8:34PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत शहर में बने विभिन्न रैन बसेरों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए निकली फील्ड पर, उन्होंने सर्वप्रथम अस्थाई रैन बसेरा चारबाग का औचक निरीक्षण किया। 
 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी रैन बसेरो में पर्याप्त मात्रा में कंबल, पीने के लिए गुनगुना पानी,पर्याप्त मात्रा में बिस्तर व भोजन आदि मूलभूत व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न होने पाए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के रैन बसेरों में ठंड के दृष्टिगत सभी प्रकार की मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली गई हैं। रैन बसेरे में कर्मचारी उपस्थित और यात्री विश्राम करते हुए पाए गए। वहीं रात्रि विश्राम करने वाले लोगों का नाम भी रजिस्टर में अंकन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश साथ ही जरूरतमंदो के लिये कंबल वितरण करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया ।
 
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने बसेरा शेल्टर होम (ऐशबाग) , आश्रय ग्रह लाटूश रोड व आदि विभिन्न रैनबसेरों के औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को गर्म चाय एवं खानपान ससमय उपलब्ध कराया जाए। शौचालय की नियमित साफ-सफाई अच्छे से कराते रहें। मूलभूत औषधियां विधिवत रूप से रखी जाए। मंडलायुक्त ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से संवाद करके उनका हाल-चाल भी जाना। संबंधित अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए बेसहारा व बेघर लोगों को रेन बसेरों में शिफ्ट कराया जाना सुनिश्चित करे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार