इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
आज महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा मनोरथ गौशाला में चल रहे बाउंड्री वॉल के कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिम्मेदार अफसरों को तय समय सीमा के अंदर गौशाला का कार्य पूर्ण किये जाने जैसे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। इस दौरान महापौर ने जानकारी दी कि मनोरथ गौशाला को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
लगभग 10 हज़ार गौवंशो की क्षमता वाली ये गौशाला 10 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली होगी।यहां जानवरों की देख रेख सहित उनके इलाज के लिए तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। आज मेयर द्वारा यहां चल रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का के कार्य का जायजा लेन के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निरीक्षण में महापौर के अतिरिक्त अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद मुकेश मोंटी, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी, अधिशाषी अभियंता संजय पांडे, सहायक अभियंता अवधेश सिंह सहित इंजीनियरिंग विभाग की टीम, जेई व लेखपाल इत्यादि लोग रहे।