धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी हाल ही में महाराष्ट्र के दौरें पर थे.उन्होंने घुसपैठिया मुक्त महाराष्ट्र एक बड़ी मुहिम छेड़ रखी है. दरअसल, इस मुहिम का अब असर दिखने लगा है. देशभर के अलग-अलग राज्य में अवैध रूप से रहने वाले कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. वहीं, कर्नाटक के चित्रदुर्ग शहर से सोमवार यानी18 नवंबर को 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने दबोचा हैं.
जानकारी के अनुसार, इस शहर में गश्त के दौरान 6 बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह सभी सालों पहले पश्चिम बंगाल के रातसे भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे. वहीं, सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कोलकाता में फर्जी दस्तावेज भी बनवाए थे. बता दें कि पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, श्रमिक कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट तक बरामद किए हैं.
वहीं, गिरफ्तार गए घुसपैठियों के नाम शेख सैफुर रहमान, मोहम्मद सुमन हुसेन अली, मजहरुल, सनोवर हुसैन, मुहम्मद साकिब सिकदर और एजाजुल शेख हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि यह घुसपैठिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में काम कर चुके हैं और अब चित्रदुर्ग काम की तलाश में ही आए थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है.