म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) उदय सिंह मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम सिंह बघेल और जिला मुख्यालय व समस्त तहसीलों में पदस्थ अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, मायसेम फैक्ट्री के सुरेश दुबे, यूनिट हेड सुजीत मलिक, हेड एचआर & एडमिन डॉ. अशोक तिवारी, पर्यावरण प्रमुख कमलेश गौतम, माइंस हेड शिवराज सिंह, सुरक्षा प्रमुख रवि शुक्ला, भूविज्ञानी मंजूनाथ, एडमिन शिखर वर्मा, एडमिन रमाकांत मिश्रा, सुरक्षा विभाग और समस्त मायसेम स्टाफ उपस्थित थे।
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी ने कहा कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, लेकिन हम प्रकृति को कुछ नहीं देते। हर नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छ और शुद्ध जलवायु के लिए अपने वातावरण को संरक्षित रखें। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए, न केवल पौधारोपण बल्कि जल संरक्षण के लिए भी कदम उठाने चाहिए।
जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त तक चलने वाले 72 दिवसीय वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत कार्यालय द्वारा उन स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है जहां पौधे सुरक्षित और संरक्षित रह सकें। आज मायसेम सीमेंट फैक्ट्री परिसर स्थित वाटिका में पौधरोपण किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की।