इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
महाकुंभ 2025 प्रयागराज मेले के दृष्टिगत लखनऊ शहर से प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष सजावट के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग का प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और संबंधित कंसल्टेंसी फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में साज-सज्जा की विस्तृत योजना पर मंथन किया गया जिसमें लखनऊ के मुख्य मार्गों और चौराहों पर सजावट के लिए तैयार की गई कार्य योजना का विस्तार से अवलोकन किया गया। इसमें लाइटिंग, वॉल पेंटिंग, साइनेज, हॉर्टिकल्चर, और सड़कों की मरम्मत से संबंधित कार्य शामिल हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्यों को एकरूपता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल प्रयागराज बल्कि लखनऊ के लिए भी गौरव का क्षण है। यह अवसर शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने का है, ताकि श्रद्धालुओं को लखनऊ से गुजरते समय सुखद अनुभव हो।
बैठक में प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने, फुटपाथों की मरम्मत और निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शहर के मुख्य मार्गों पर वार्म वाइट, दिया, नमस्ते, और बटरफ्लाई थीम पर आधारित डेकोरेटिव लाइटिंग लगाई जाएगी। प्रमुख स्थलों पर नए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे और दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जाएंगी।सड़कों और चौराहों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने और डेड पोल व झूलते तारों को दुरुस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। सड़कों पर ब्लैक टॉपिंग की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
महाकुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु लखनऊ से प्रयागराज की यात्रा करेंगे। इसके लिए शहर की सड़कों को विशेष तौर पर सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु लखनऊ की सुंदरता का आनंद लेते हुए मेले की ओर प्रस्थान करें। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से सभी कार्य समयबद्ध रूप से और उच्च मानकों के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह आयोजन न केवल महाकुंभ की भव्यता को बढ़ाएगा बल्कि लखनऊ शहर की सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करेगा।