उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल खान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर उसे ग्राम उचौरी से हाथ-पैर बंधे हालात में बरामद किया गया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार सैदपुर क्षेत्र में छिपा रखा गया है। बरामदगी के दौरान साहिल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। ये मामला मंगलवार (15 अप्रैल) का है।
घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के मसुदहा इलाके में हुई, जहां मंगलवार को पुलिस और साहिल के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस और स्वाट टीम उसे हथियार की बरामदगी के लिए लेकर गई। इस दौरान साहिल ने मौका पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने एक पुलिस इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर गोली चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लग गई। घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने 7.62 एमएम की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। साहिल पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शातिर अपराधी माना जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहिल द्वारा खुद को बंधक दिखाने की कहानी गढ़ी गई है। उसने दावा किया कि कुछ युवकों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए थे, लेकिन पुलिस इस बयान की सत्यता की जांच कर रही है।
बता दें कि 21 मार्च को खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और साहिल की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और मर्डर केस की गहन जांच जारी है।