सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मणिपुर में सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, जिरीबाम में 11 उग्रवादियों को मार गिराया

मणिपुर के जिरीबाम में सीआरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है।

Ankur Pratap
  • Nov 11 2024 7:29PM

मणिपुर के जिरीबाम में सीआरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल तक एयरलिफ्ट किया गया है। उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई है।

हथियार, गोला-बारुद और आईईडी बरामद

मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में पिछले तीन दिनों के अंदर तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई हथियार, गोला-बारुद और आईईडी जब्त किए हैं। असम राइफल्स ने कहा है कि असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोमफाई गांव से सटे जंगल में एक अभियान के दौरान एक .303 राइफल, दो नौ एमएम पिस्तौल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक .22 राइफल, गोला-बारुद और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया है।

कांगपोकसी जिले में भी गोला-बारुद जब्त

कांगपोकसी जिले के एस चौंगौबंग और माओहिंग के बीच संयुक्त टीम की तरफ से एक अन्य अभियान में एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, दो एसबीबीएल बंदूकें, एक प्वाइंट 303 राइफल, दो 0.22 पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारुद, दो इंप्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लांचर भी जब्त किया गया है। असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम ने काकचिंग जिले के उटांगपोकसी के सामान्य क्षेत्र में हथियार और गोला-बारुद बरामद करने के लिए एक खुफिया-आधारित अभियान शुरु  किया। जिसके दौरान एक गोला-बारुद, एक 0.22 राइफल और अन्य युद्ध संबंधी सामान जब्त किया गया है।

सनद रहे कि पिछले वर्ष मई से इंफाल घाटी में मैतेई और मणिपुर के निकटवर्ती पहाड़ी आधारित कुकी लोगों के बीच जात्तीय हिंसा में दो सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार