पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में लाया गया था. यहां पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए थे. डॉक्टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट के लिए रवाना हो गई है. इसके बाद 11:45 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए दिल्ली के निगम बोध घाट पहुंचेंगे. बता दें कि मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्य पहले ही निगम बोध घाट पर पहुंच गए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे. दम तोड़ने से कुछ देर पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया. बता दें कि 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे. देश की अर्थव्यवस्था में उनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया. मनमोहन सिंह के सम्मान में केंद्र सरकार ने देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
वहीं, प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी, और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए. उन्होंने सूचना का अधिकार (RTI), शिक्षा का अधिकार (RTE) और मनरेगा जैसी लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की. नरसिम्हा राव सरकार में उन्हें भारत का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था. 1991 में उन्होंने देश को आर्थिक संकट से बचाया था इसलिए डॉक्टर साहब को आर्थिक सुधारों का महानायक कहा जाता है.