सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सपा समर्थक रामतेज यादव को मुस्लिम भीड़ ने पीटा; धोखे से बुलाया और चला दिए धारदार हथियार... मुज़म्मिल और इमरान सहित 4 गिरफ्तार

मुस्लिम भीड़ ने बहराइच में अखिलेश समर्थक रामतेज यादव को घेर कर मारा

Rahul Panday
  • Mar 13 2025 3:01PM

उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे जिला बहराइच में कुछ हिन्दुओं पर मुस्लिम भीड़ ने हमला किया है। यहाँ रामतेज यादव, प्रदीप और प्रवीण को इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद ने धोखे से हमला कर के मार डालने की कोशिश की है। विवाद की मुख्य वजह जमीन को ले कर चल रही खींचतान है। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों द्वारा पीड़ितों को गंदी-गंदी गालियाँ भी दी गईं। मामला सोमवार (10 मार्च 2025) का है। अब तक 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है। 

यह हिंसक वारदात बहराइच जिले के कैसरगंज थानाक्षेत्र की है। यहाँ दीपांशु यादव ने  सोमवार को पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में दीपांशु ने बताया कि सोमवार की ही सुबह लगभग 8 बजे उनके पिता रामतेज यादव को इमरान ने जमीनी विवाद सुलझाने के लिए गाँव रसूलपुर में बुलवाया। जब रामतेज यादव विवादित जमीन पर पहुँचे तो वहाँ इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद पहले से झगड़े के लिए तैयार बैठे मिले।

दीपांशु का दावा है कि इन सभी हमलावरों के पास घातक धारदार हथियार मौजूद थे। हमलावरों ने रामतेज यादव को देखते ही गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए कहा, “बहुत पंचायत करता है। इसे जान से मार डालो।” खुद को घिरता देख कर रामतेज यादव भागने लगे तो हमलावरो ने उन्हें दौड़ा लिया। तभी सिर पर मारे गए फरसे के एक वार से रामतेज बेहोश हो कर जमीन में गिर पड़े। इसी स्थान पर विवादित जमीन के मालिक प्रवीण सिंह भी मौजूद थे। हमलावरों द्वारा उनको भी बेहोश होने तक पीटा गया।

इस हमले के दौरान आरोपित मारो-काटो का शोर मचाते रहे। शोरगुल सुन कर मौके पर प्रदीप पहुँचे तो उनको भी मार कर घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। हमले से खुद को बेहद आहत बताते हुए दीपांशु यादव ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर केस दर्ज कर के टीमों का गठन किया और हमलावरों की तलाश में दबिश शुरू कर दी।

 

इमरान, महबूब आलम, जाने आलम, शाह आलम, मुज़म्मिल, नसरुद्दीन और रसीद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 190, 191 (2), 191 (3), 109, 115 351 (3) और 352 के तहत केस दर्ज हुआ है। सुदर्शन न्यूज़ के पास FIR कॉपी मौजूद है। मंगलवार (11 मार्च 2025) को पुलिस ने जाने आलम, शाह आलम, इमरान और मुज़म्मिल को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

सुदर्शन न्यूज़ द्वारा जुटाई गई जानकारी के मुताबिक घायल रामतेज यादव समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। उनको कई बार सपा के सम्मेलनों में देखा गया है। फिलहाल इस हमले पर अभी तक सपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार