उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के चलते सलमान ने पड़ोस में रहने वाले एक दलित प्रियांशू पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपित ने न सिर्फ पीड़ित के गले पर वार किया, बल्कि उसके दोस्त पर भी कई बार हमला किया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्रियांशू की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला मंगलवार (8 अप्रैल 2025) का है।
यह घटना मलिहाबाद क्षेत्र के मोहम्मडन टोला की है। जब प्रियांशू अपने दोस्त आनंद के साथ घर के पास चबूतरे पर बैठा था। तभी सलमान बेल्चा लेकर वहां पहुंचा और आनंद से मसाला लाने को कहा। आनंद के मना करने पर सलमान ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रियांशू ने इसका विरोध किया तो सलमान ने उसे जमीन पर पटक कर उसके गले में बेल्चा घोंप दिया और उसके सीने पर चढ़ गया। आनंद ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो सलमान ने उसके सिर पर बेल्चा मार दिया।
शोर सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सलमान भाग चुका था। घायल प्रियांशू और आनंद को मोहल्ले वालों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार प्रियांशू की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि आनंद खतरे से बाहर है।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। दो संप्रदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी मलिहाबाद ऋषभ यादव, इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।
प्रियांशू के नाना चंद्रिका की तहरीर पर पुलिस ने सलमान के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। सलमान हमले के बाद फरार हो गया था और उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। पुलिस ने उसे घर के पिछवाड़े भूसे की कोठरी से गिरफ्तार किया।
बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समेत अन्य लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर प्रियांशू के परिवार से मुलाकात की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों और प्रियांशू के परिवारीजनों के अनुसार सलमान दबंग प्रवृत्ति का है और अक्सर गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है। मोहल्ले के लोग उससे डरते हैं, खासकर बच्चे तो उसके घर के सामने से निकलने से भी डरते हैं।
फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए माहौल शांत रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।