सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मुख्य मंत्री बिहार ने हिन्दू मन्दिर मे मुस्लिम मन्त्री को लें जाकर क्या संदेश दिया ?

गया के विष्णुपद मन्दिर मैं हिन्दू देव का दर्शन करने आए थे मंत्री मसूरी .बीजेपी से अलग़ होने पर सेक्युलर नेता बन कर कुर्सी कुमार नई कहानी ख़ुद लिखबा रहे हैं .एक़ तरफ़ राजद और दूसरी तरफ़ बीजेपी को यह बता रहें हैं कि मेरे जैसा सेकुलर पुरे देश मे कोई नहीं होगा ?साइंस और तकनिकी विभाग मंत्री ने ग्रब गृह के बाहर ही रहते हरी दर्शन किया .

प्रवीण सिंह
  • Aug 23 2022 6:12PM
आपको बता दे कि हिन्दू के अलाबा दूसरे धर्म के लोग को प्रबेश निषेध हैं .यह जानते हुए भी मुख्य मंत्री ने सभी के सामने पूजा अर्चना किया .अब जब मीडिया मे ख़बर आई तो इसे हिंदू मुस्लिम का रग रूप दिया जा रहा हैं .जो ग़लत हैं कोई हिन्दू दरगाह पर जाकर चादर से मनत पूरा करता हैं ;पर मह्जिद मे जाकर खुदा का ईबादत नहीं करता हैं .उसी प्रकार मुस्लिम भाई लोग मन्दिर मे आकर पूजा अर्चना नहीं करते देखे गए हैं .फ़िर नए विबाद को नितीश कुमार ने जान कर पैदा किया हैं ताकी लोग इसमे उलझे रहे और बिहार को जो बड़ा वादा किया गया हैं उसको भुला दिया जाए .बिहार मे मुख्य मन्त्री पहले ऐसे जन नेता बने हैं जो अपने नए2  प्रयोग से जाने जाते हैं .यह श्रीमान का प्रयोग हैं जो हिन्दू सनातन धर्म को सन्देश दिया जा रहा हैं .वोट बैंक को देखते हू अभी से रण निति बनाने की कोशिश हैं .पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित महा दलित सहित मुस्लिम वोटर मे अपनी छबि निखारने बाले नीतीश को नए प्रयोग अच्छे लगते हैं .

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार