प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे। दरअसल, पीएम मोदी पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करना है। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस की सराहना भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
यह कार्यक्रम तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन के लिए आयोजित किया जा रहा है, पहला भारतीय न्याय संहिता (बीजेएस), दूसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीसीएसएस), और तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीईए)। ये कानून 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो गए। खास बात ये है कि इन्हें 100 फीसदी लागू करने में चंडीगढ़ पुलिस ने सबसे तेज पहल की है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पुलिस की तारीफ करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नए कानूनों के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संबंधित विभागों को निर्देश भी देंगे। प्रधानमंत्री इस बात पर जोर दे सकते है कि दूसरे राज्यों के पुलिस विभाग भी इस मॉडल को अपनाएं। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम में अपने विचार भी साझा करेंगे।
यह यात्रा न केवल चंडीगढ़ पुलिस के प्रयासों को मान्यता देगी बल्कि नए कानूनों के कार्यान्वयन में तेजी लाने और न्याय प्रणाली में डिजिटल परिवर्तन के महत्व को भी रेखांकित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह का यह दौरा न्याय व्यवस्था में बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
चंडीगढ़ आज नो फ्लाइंग जोन घोषित
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते आज यानी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस बात की जानकारी खुद डीसी निशांत कुमार यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि, ड्रोन का इस्तेमाल कर विस्फोटक उपकरणों से हमले करने की घटनाओं को देखते हुए वीवीआईपी और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह आदेश मंगलवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा।