सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कौशांबी जेल में कैदी की हुई मौत: अपहरण, हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में इसी साल पहुंचा था जेल

कौशांबी। जिला जेल में सोमवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत की हो गई। उसे बैरक में बेहोशी की हालत में देख बंदी रक्षक ने जेल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे मेडिकल कालेज मंझनपुर भेजा गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक के मुताबिक हत्या अपहरण व सबूत मिटाने के मामले में जिला न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

अरविंद तिवारी
  • Jun 24 2024 5:23PM
कौशांबी थाना क्षेत्र के उरई असरापुर के रहने वाले सोनपाल 65 पुत्र शिवलोचन को जनपद न्यायालय ने हत्या अपहरण व सबूत मिटाने के आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के बाद कैदी को फरवरी 2024 को जिला कारागार में निरोध कर दिया गया। 

सोनपाल फरवरी के बाद से लगातार जेल की बैरक में अपनी सजा काट रहा था। सोमवार को अचानक वह बंदी रक्षको को बेहोशी की हालत में बैरक में मिला। बंदी रक्षक ने उसे जेल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया; जहां सोनपाल की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। हालात काबू में ना आने पर जेल प्रशासन ने कैदी सोनपाल को मंझनपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। 

कैदी सोनपाल को जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर ब्रांड डेड घोषित कर दिया। डॉ विजय शंकर पांडे ने बताया कि जेल पुलिस द्वारा एक कैदी को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी लाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान बंदी को मृत घोषित कर दिया गया। जेल पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है। 

जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया, "कैदी सोनपाल को जेल में फरवरी 2024 को कौशांबी पुलिस ने दाखिल किया था। उसे अपहरण हत्या एवं सबूत मिटाने के मामले में जनपद न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा दी गई है। जेल प्रशासन ने मृतक कैदी के परिवार को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा सूचना भेजी है। कैदी कसाव पीएम कार्रवाई के बाद परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौप जाएगा"।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार