जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है. राज्य सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया.
कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक जयपुर दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने बैठक में मुख्यमंत्री कहा कि सरकार पांच साल चलेगी. सीएम गहलोत ने कहा, सत्य की विजय होगी, सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे हमारे साथ है.
राजस्थान में सत्ता को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. गहलोत बनाम पायलट की इस लड़ाई में लगातार नए दांव खेले जा रहे हैं. पायलट खेमे को हाईकोर्ट से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब गहलोत गुट रणनीति तय करने में लग गया है.
इसी के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान कैबिनेट की बैठक रखी गई है.
सूबे में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए मंत्रिमंडल की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बैठक में फ्लोर टेस्ट और विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है.
सीएम हाउस में मंगलवार शाम कैबिनेट की बैठक होनी है.