प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है. अयोध्या की गलियां, सड़कों पर राम भक्तों की भीड़ हो गई है. रात से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया. इसके साथ ही अब राम मंदिर में आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे. सेना ने इसकी भी तैयारी कर ली है.
वहीं विदेश में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. बताया जा रहा है कि कई देशों में सुंदरकाण्ड और रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है.
अयोध्या में आरती के समय हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
अयोध्या के राम मंदिर में आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके अलावा परिसर में 30 कलाकार मंदिर परिसर में कई भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे. मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि सभी मेहमानों को घंटियां भी दी जाएगी, जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे.
जानिए कितने बजे होगा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर देश-विदेश में भी खुशियों का माहौल बना हुआ है. आज दोपहर 12.30 पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े-बड़े नेता शमिल होंगे.
प्राण प्रतिष्ठा का संचालन 121 आचार्य करेंगे
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित भी करने वाले है. आपको बता दें कि शास्त्रानुसार दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं इस अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य करेंगे.