उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने गौहत्यारों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें कई बुर्का वाली ख़ातूनें भी शामिल हैं। अब तक साफिया और साजिया नाम की 2 हिजाबी महिलाओं के नाम सामने आए हैं। इसमें से सफ़िया को पुलिस ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को गिरफ्तार कर लिया है। सफिया का शौहर भी अपनी बीवी के गोकशी रैकेट में शामिल है जिसे रविवार (9 मार्च) को एक मुठभेड़ के बाद साथी भूरा सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी खातून साजिया फरार है जिसकी तलाश में दबिश जारी है।
यह मामला रामपुर जिले के स्वार थानाक्षेत्र का है। यहाँ साजिया और सफिया अपने परिजनों सहित एक नेटवर्क को चला रहीं थी जो बेसहारा गायों की पहले रेकी करता था और बाद में उन्हें पकड़ कर काट डालता था। रविवार को पुलिस टीम ने भूरा और फुरकान को बाइक पर गोमाँस ले जाते हुए रोका। रुकने के बजाय दोनों गोलियाँ बरसाने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की भी गोली चली तो फुरकान घायल हो गया। उसे साथी भूरा सहित दबोच लिया गया।
दोनों गोहत्यारों का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की। कुछ देर इधर-उधर टहलाने के बाद दोनों ने सच उगलना शुरू कर दिया। इन दोनों ने अपने गिरोह में सफिया, साजिया के साथ मुकीम और हनीफ का भी नाम उगला। दोनों को जेल भेजने के बाद पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई। मंगलवार को पुलिस सफल हुई और सफिया को रामपुर से ही दबोच लिया गया। सफिया पहले से पकड़े गए फुरकान की बीवी है।
फ़िलहाल अब मियाँ-बीवी सफिया और फुरकान दोनों ही गोकशी केस में जेल काट रहे हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाई देख कर मुकीम, साजिया और हनीफ फरार हो गए हैं। पुलिस की टीमें इनकी तलाश में दबिश दे रहीं हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ 3/5क/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत एक्शन लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।