श्रीसैलम बांध के पास निर्माणाधीन सुरंग धंसने की घटना के बाद, भारतीय सेना ने अपनी मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए बचाव कार्यों में सहायता के लिए अपनी टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया है। शनिवार सुबह श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से का तीन मीटर हिस्सा डोमलापेंटा के पास 14वें किलोमीटर चिन्ह पर धंस गया।
यह स्थान अमराबाद मंडल, नागरकुरनूल जिले में स्थित है, जो हैदराबाद से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में है। गौरतलब है कि यह दुर्घटना निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के महज चार दिन बाद घटी। कुछ मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अब भी आठ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। इसके साथ ही सिकंदराबाद स्थित इंफैंट्री डिवीजन की इंजीनियर रेजिमेंट को भी एक खुदाई करने वाले बुलडोजर के साथ स्टैंडबाय पर रखा गया है।
सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा
तेलंगाना के मुख्य सचिव के अनुरोध पर भारतीय सेना ने अपनी इंजीनियर टास्क फोर्स (ETF) को तुरंत बचाव कार्यों के लिए रवाना किया। यह टास्क फोर्स विशेष उपकरणों और विशेषज्ञ टीमों से सुसज्जित है, जिसमें शामिल हैं:
•विशेष इंजीनियरिंग टीमें
•आर्मी मेडिकल कॉर्प्स की फील्ड एंबुलेंस से चिकित्सा दल और एंबुलेंस
•तीन उच्च क्षमता वाले पंपिंग सेट, बख्तरबंद पाइप और अन्य सहायक उपकरण
ETF के कमांडर घटनास्थल पर सिविल प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं। इसके अलावा, भारी मशीनरी से लैस एक अतिरिक्त बचाव दल भी तैयार रखा गया है, जिसमें साइज II BD80 बुलडोजर, जेसीबी और SSL जैसी मशीनें शामिल हैं, जिन्हें त्वरित जरूरत पड़ने पर तुरंत तैनात किया जा सकता है।
बचाव कार्यों पर सेना और प्रशासन की पैनी नजर
तेलंगाना और आंध्र उपक्षेत्र मुख्यालय (TASA) और इंफैंट्री डिवीजन मुख्यालय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, जिससे सेना, नागरिक प्रशासन और अन्य बचाव एजेंसियों के बीच समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
भारतीय सेना ने एक बार फिर आपदा प्रबंधन में अपनी तत्परता और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए जीवन रक्षक प्रयासों में अपना पूरा सहयोग देने का संकल्प दोहराया है। फिलहाल, बचाव कार्य तेजी से जारी है और सभी फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।