सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, रिटायरमेंट के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

Shaktikanta Das: शक्तिकांत दास को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम भूमिका, प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा के साथ मिलकर करेंगे कार्य।

Ravi Rohan
  • Feb 22 2025 6:03PM

भारत के रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर, शक्तिकांत दास को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास, जिन्होंने RBI के गवर्नर के तौर पर छह साल तक अपनी सेवा दी, दिसंबर 2024 में अपने पद से रिटायर हो गए थे। अब, कुछ ही महीनों बाद उन्हें एक नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

PM मोदी के सचिव के रूप में दास की नई भूमिका

वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) हैं, लेकिन शक्तिकांत दास अब उनके साथ मिलकर प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करेंगे। दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं।

नियुक्ति समिति का आदेश

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि शक्तिकांत दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान रहेगी, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। इसके तहत वे डॉ. पीके मिश्रा के साथ प्रधानमंत्री के कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार