सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में अत्याधुनिक फ्रेश वेस्ट प्रसंस्करण संयत्र की हुई स्थापना

नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत किये जा रहे समस्त कार्यों के सम्बन्ध में महापौर एवं नीरज सिंह को अवगत कराया गया।

Rajat Mishra
  • Jan 9 2025 7:38PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
आज दिनांक 09.01.2025 को लखनऊ नगर की महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह एवं 25 से अधिक पार्षदों की उपस्थिति में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत लखनऊ नगर निगम सीमा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से शिवरी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट पर नगर में प्रतिदिन जनित लगभग 2000 मी०टन फ्रेश कूड़े के निस्तारण कार्य हेतु द्वितीय चरण में 700 मीट्रिक टन क्षमता के प्रसंस्करण संयत्र की स्थापना, संचालन एवं अनुरक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया है। 
 
महापौर द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारीगणों एवं आम जनमानस को नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने एवं नगर को कूड़ा व प्रदूषण मुक्त किये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उक्त योजना मे कार्यरत मेसर्स भूमि ग्रीन एनर्जी संस्था एवं समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाऐं दी गयीं। उक्त के क्रम में नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत किये जा रहे समस्त कार्यों के सम्बन्ध में महापौर एवं नीरज सिंह को अवगत कराया गया। साथ ही प्रथम व द्वितीय चरण में स्थापित 700-700 मीट्रिक टन क्षमता सहित कुल 1400 मीट्रिक टन क्षमता के पलांट की स्थापना करते हुए लखनऊ नगर में जनित कुल 2000 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु आगामी माह में प्लान्ट का विस्तार किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
 
कैसे कार्य करेगा प्लांट, क्या क्या मिलेंगे लाभ-
 
यह नवीन फ्रेश वेस्ट प्रसंस्करण संयंत्र पूर्व स्थापित 700 मीट्रिक टन क्षमता वाले प्लांट के साथ मिलकर कार्य करेगा। दोनों संयंत्रों की कुल क्षमता 1400 मीट्रिक टन प्रतिदिन होगी। इस प्रकार शहर में उत्पन्न होने वाले कुल 2000 मीट्रिक टन कचरे में से 70 प्रतिशत का वैज्ञानिक प्रसंस्करण सुनिश्चित होगा। नए फ्रेश वेस्ट प्रसंस्करण संयंत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। इस नवीन प्लांट में लगी आधुनिक मशीनरी कचरे का वैज्ञानिक विधि से प्रसंस्करण करेगी। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण मित्र प्रसंस्करण प्रणाली स्थापित की गई है। कचरे के बेहतर उपयोग के लिए इससे खाद और ऊर्जा उत्पादन की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कचरे के उचित निस्तारण के लिए स्वचालित श्रेणीकरण और पृथक्करण प्रणाली लगाई गई है, जो कचरे को उसकी प्रकृति के अनुसार अलग-अलग करेगी। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए दुर्गंध नियंत्रण प्रणाली भी स्थापित की गई है। 
 
साथ ही, संयंत्र में एक आधुनिक प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है, जो प्रसंस्करण की गुणवत्ता की निरंतर जांच करेगी और मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करेगी।
यह संयंत्र अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्थापित किया गया है। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि लैंडफिल साइट्स पर दबाव भी कम होगा। संयंत्र से प्राप्त जैविक खाद कृषि कार्यों में उपयोगी होगी तथा ऊर्जा उत्पादन से बिजली आपूर्ति में सहायता मिलेगी।
 
इस अवसर पर नीरज सिंह द्वारा कहा गया कि सांसद राजनाथ सिंह की फ्यूचरिस्टिक सोच के अन्तर्गत जो कार्य होने चाहिए थे उन्हें नगर निगम द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। साथ ही शरीर में जैसे दिल होता है जो धमनियों में रक्त का संचार करता है उसी प्रकार से नगर निगम की तुलना शरीर में स्थित दिल से की गयी एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट क्षेत्र में नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सस्टेनेबल डेवलेपमेन्ट (सतत विकास) की अप्रोच के साथ बनने वाले दिशा को प्रोत्साहित किया गया। तत्क्रम में महापौर द्वारा शिवरी प्लान्ट पर बनाये गये नवीन सभागार का नाम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से रखने की बात कही गयी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार