सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कबूतर गैंग के आरोपी गुलफाम,साजिद,युसूफ,हारून,अमित चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर व चोरों से चोरी के वाहन खरीदकर आन डिमाण्ड व्यापार करने वाले कबूतर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

Anchal Yadav
  • Jul 1 2021 3:40PM

थाना सेक्टर 24 व एन्टी व्हीकल थैप्ट टीम व थाना सेक्टर 58 नोएडा के संयुक्त प्रयास से कबूतर गैंग के 5 आरोपी *गुलफाम उर्फ कटोरा , साजिद, मौ0 युसूफ , हारून सैफी , अमित कुमार* को लाॅजिक्स माॅल के पीछे से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी हारुन, गुलफाम व अमित नोएडा एनसीआर मे लग्जरी गाड़ियों को चोरी करते हैं तथा उन गाड़ियों के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर आन डिमाण्ड गाडियो को नेपाल, पंजाब, कश्मीर, झारखण्ड , बिहार बेचते हैं। आरोपी साजिद इनसे गाडियाँ खरीदता है तथा आरोपी मौ0 यूसुफ के मदद से गाड़ियों मे टैम्परिंग करके दिल्ली व अन्य राज्यों में बेचने का काम करते हैं। इन आरोपियों के द्वारा बड़ी गाड़ियों जैसे फारचुर्नर , इनोवा को कबूतर के नाम से कोड भाषा में पुकारते हैं जिस कारण यह गैंग एनसीआर में कबूतर गैंग के नाम से प्रसिद्ध है। मौ0 युसुफ अपने ग्राम सेठा मे छाडफूंक का कार्य करता है तथा वह नीबू काटा बाबा के नाम से प्रसिद्ध है और उसी की आड़ में अपने मकान के नीचे आहते में गाडी टैम्पर कराने का कार्य कराता है।

आरोपी हारुण ने बताया कि वह इश्तयाक, गुलफाम, उमर उर्फ बोना, चना, हासिम, आकिल व साजिद मेरठ के साथ नोएडा एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करते हैं और ये सभी गाडियाँ साजिद बुलन्दशहर के माध्यम से दिल्ली मे मायापुरी के कबाड़ी परमजीत उर्फ पम्मा, राजीव सुन्दरनगरी को ऊंचे दामो पर आन डिमाण्ड बेचते हैं। अभी तक इस गैंग के द्वारा नोएडा एनसीआर मे 500 से अधिक गाडी चोरी की घटनाए की गयी है। यह गैंग साॅफ्टवेयर के जरिये लग्जरी गाड़ियों को 2 से 3 मिनट में लाॅक खोलकर चोरी कर ले जाते हैं। 
इस गैंग के पास से चाबी बनाने के उपकरण एसीएम, स्कैनर, टैबलेट जिसके माध्यम से गाड़ियों को चोरी करके पुनः उनकी सोफ्टवेयर के जरिये  कोडिंग कर नई चाबी तैयार कर चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगा देते हैं।

यह गैंग आन डिमाण्ड कारों को चोरी कर उनको माडल के हिसाब से जैसे फार्चुनर 3 लाख 50 हजार रुपये, इनोवा कार 03 लाख रुपये, स्कोर्पियो 2 लाख 50 हजार रुपये, वरना 02 लाख रुपये, स्विफ्ट 70 हजार रुपये व सेन्ट्रो व एल्टो आदि छोटी गाडियाँ 30 से 50 हजार के बीच मे एक्सीडेन्ट की गाडियाँ खरीदकर उनकी इंजन व चैसिस नम्बर चोरी की कारो मे टैम्पर कर एक्सीडेन्टल गाडियो के कागज के आधार पर चोरी की गाडियो को ऊंचे दामो पर बेच देते हैं और एक्सीडेन्टल गाड़ियों को में बेच देते हैं। इस गैंग के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग का सरगना हारुन पहली बार पुलिस की गिरफ्त मे आया है ।


बरामदगी का विवरण

1-10 अदद लग्जरी कार जिनमें दो फोर्चूनर, एक इनोवा, एक स्कार्पियों, एक वर्ना, एक स्विफ्ट, एक सेन्ट्रो, एक आल्टों, एक बुलेरो , एक ऐसेन्ट
2- एक स्कैनर प्रिन्टर मय लीड, 
3-एक स्कैनर पैड X TOOL मय लीड मय एक चार्जर मय प्लास्टिक बाक्स X TOOL X100PAD ELITE, 
4-एक बैल्डिंग मशीन VORMIR कम्पनी मय लीड केबल,
5-टूल बाक्स जिसके अन्दर फ्यूज LN की
6-पेचकश
7- गाड़ी की वायरिंग चैक करने के मीटर 9 LN की आदि,
8- टूल किट बाक्स हरे रंग का LN की ESS ON F PROFESSIONAL TOOLS
9-एक गिलेण्डर YINKING ANGALE GRIMDEL मय लीड, 
10-एक गिलेण्डर काले रंग का मय वायर
11-एक पैंच खोलने की मशीन पीले काले रंग की INCCO कम्पनी की बैट्री वाली
12- एक पैंच खोलने वाली मशीन BLACK DECKER,
13- एक मशीन नम्बर प्लेट लगाने की 
14-06 पाने बोल्ट खोलने के
15-11 चाबी छोटी बड़ी बोल्ट खोलने की
16-7 पेचकश छोटे बड़े अलग  अलग रंग के
17- 03 टी पाने, 04 व्हील पाने, एक टी चार मुँह वाली
18- 04 प्लास छोटे बड़े, 02 टी नुकीली लोहे की
19-एक छोटी हथौड़ी, 02 टी नुमा L N की
20-01 एल नुमा LN की, 04 जैक मय एक पाना
21-एक प्रिन्टर EIXMA काले रंग का मय लीड
22- एक जोड़ी नम्बर प्लेट HR26CB3161
23-एक जोड़ी नम्बर प्लेट HR51BH2496
24- एक जोड़ी नम्बर प्लेट UP16AC8001
25-  एक जोड़ी नम्बर प्लेट DL1LY3103
26-  एक नम्बर प्लेट UP16CM9999
27- एक नम्बर प्लेट DL1XB6844
28-एक नम्बर प्लेट UP17T6438
29-एक नम्बर प्लेट UP16CB 2223
30-  एक जोड़ी नम्बर प्लेट UP16N2123
31-एक जोड़ी नम्बर प्लेट DL2CBB0712
32- एक जोड़ी नम्बर प्लेट DL8CAX4646
33- दो E.C.M. TOYOTA कम्पनी के, 
34- 03 शीट नम्बर प्लेट बनाने के नम्बर,
35-  05 डिब्बी प्लास्टिक जिनके अन्दर अलग  अलग गाड़ियों की अलग अलग कम्पनियों की चाबियों की चिप
36-  दो पत्तो में गाड़ियों के रिमोट के 7 शैल  
37-42 चाबियाँ अधबनी भिन्न  भिन्न कम्पनीयों की

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार