सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग से नहीं है इसका कोई संबंध

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने बताया कि इस शख्स का लॉरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं है।

Ankur Pratap
  • Nov 2 2024 7:13PM

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने बताया कि इस शख्स का लॉरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं है। सांसद को धमकी देने वाले शख्स का नाम महेश पाण्डेय है जो दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने यूएई की नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। जानकारी के मुताबिक, यह शख्स अपनी पत्नी की बहन के घर घूमने यूएई गया था। वहीं से यह शख्स एक सिम लेकर आया था, जिससे उसने धमकी दी थी।

सिम और मोबाइल जब्त

महेश पाण्डेय के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इस सिम और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, उसकी पत्नी का भी सिम और मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस शख्स से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही, न्यायालय से इसकी रिमांड की मांग की जाएगी।  

महेश पाण्डेय ने क्या बताया?

महेश पाण्डेय को नई दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। पाण्डेय ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह पहले पूर्व सांसदों और विधायकों के यहां काम करता था। साथ ही, पप्पू यादव के सहायक सहयोगी से भी जुड़ा हुआ था। महेश पाण्डेय ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले घूमने के लिए यूएई गया हुआ था, जहां उसकी पत्नी की बहन यानी साली रहती है। वहीं पर उसने अपनी साली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहां रहा उसका इस्तेमाल किया। जब वह यूएई से लौटा तो उसने सिम को अपनी साली को नहीं लौटाया। उस सिम को वह अपने साथ भारत लाया और उसी नंबर से व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने लगा। जिससे उसने धमकी दी।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार