दमोह: 13 अगस्त को विभिन्न मार्गों से निकलेगी तिरंगा रैली
13 अगस्त को दमोह में शहीदों की शहादत को समर्पित भव्य तिरंगा रैली और मेले का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न स्टॉल्स लगाए जाएंगे।
दमोह जिले से ख़बर है कि 13 अगस्त को विभिन्न मार्गों से भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। रैली तहसील ग्राउंड से शुरू होकर कीर्ति स्तंभ, बस स्टैंड, एवरेस्ट लॉज, घंटाघर होते हुए अस्पताल चौराहा से वापस तहसील ग्राउंड में समाप्त होगी। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि इस आयोजन के दौरान एक तिरंगा मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें कृषि, हॉर्टिकल्चर, रक्षाबंधन, तिरंगा और स्व-सहायता समूह के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने जनता से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के साथ इन स्टॉलों का आनंद लेने और स्टॉल लगाने वालों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प