उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली में उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस इस ऑपरेशन के दौरान 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह सर्जिकल स्ट्राइक बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरासपुर गांव में हुई. उधम सिंह नगर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार रात 300 पुलिस कर्मियों के साथ अचानक गांव में धावा बोला. फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे का दावा कर रही है.
दरअसल, उत्तराखंड में दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाए गए नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के ड्रग्स माफिया नशीले पदार्थों को उत्तराखंड में बेचते हैं, जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही थी. इस पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी ने मोर्चा संभाला और जिम्मेदारी एसपी मणिकांत मिश्रा को सौंपी गई.
इसके बाद मिश्रा ने 300 पुलिस कर्मियों की एक टीम तैयार की और गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग दी. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बीती रात बरेली के अगरासपुर गांव पहुंचकर पूरे गांव को घेर लिया गया. इस ऑपरेशन के दौरान घरों की तलाशी ली गई. जिसके बाद 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले जाया गया. इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया, जिससे यह पूरी तरह सफल रहा. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.