सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp
सीएम योगी ने एक्स पर किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
मरने वालों में जसमीत साहनी, पंकज तिवारी, धीरज गुप्ता, राजकिशोर, अरुण सोनकर, जगरूप सिंह, रुद्र यादव और राकेश शामिल हैं. रात के वक्त भी पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही. वहां रह रहे आस पास के लोगों ने बताया कि, जलभराव से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई थी लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस के प्रवक्ता राजनारायण सिंह ने बताया कि जलभराव अगर नहीं हुआ होता तो यह घटना नहीं होती.
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प
13 मार्च : पुण्यतिथि 'महाराष्ट्र के चाणक्य' नाना फडणवीस जी... जिनकी कूटनीति से खौफ खाते थे निज़ाम, टीपू और मुगल
Holika dahan 2025: कल होलिका दहन, जानें पूजा विधि और महत्व
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की
भारत में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ोतरी, स्वाइन फ्लू से लोगों को सतर्क रहने की सलाह
Bihar News: 'पहले क्या होता था..’, सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस, हंगामे के बीच सभापति को करना पड़ा हस्तक्षेप