उत्तर प्रदेश के चंदौली से खबर है जहां पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र गुरुवार को चंदौली कोतवाली के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के साथ कोतवाली का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
निरीक्षण क्रम में थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, शौचालय सुविधा, हवालात, मालखाना एवं थाना परिसर की साफ - सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी मोहित गुप्ता ने थाना कार्यालय के सभी अभिलेखों, जनसुनवाई एवं महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की जानकारी ली। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण एवं पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को दिए।
चंदौली कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी मोहित गुप्ता ने कुछ मुद्दों पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए तो वहीं उनकी कार्यशैली की शाबाशी करने में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने थाना प्रभारी के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस को भी गार्जियन की भूमिका अदा करनी पड़ती है। छोटे छोटे झगड़े अगर समझाने से सुलझ जाएं तो गार्जियन की भूमिका का निर्वहन होता है। इस दायित्व का निर्वहन थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा सफलता पूर्ण किया जा रहा है। बच्चों के आपसी मनमुटाव, मारपीट की घटनाओं में समझा बुझाकर हल कराना भी पुलिस की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि मामला दर्ज कर कार्रवाई करना आसान होता है। लेकिन उनके कैरियर के बाबत सोचना भी नितांत जरूरी है।
वहीं अपराधियों पर सख्ती और त्वरित कार्रवाई के लिए सख्त रूप और जनता को न्याय देने के साथ ही समस्याओं का निराकरण करना भी आवश्यक है। थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों का निस्तारण मौके पर जांच और पड़ताल के बाद न्यायोचित विधिक कार्रवाई आवश्यक है, इसका पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।इस दौरान एएसपी आपरेशन अनिल कुमार यादव,एएसपी सदर विनय कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।