इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य एवं जनपद प्रतापगढ़ से रू० 50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मुकीम अहमद को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मुकदमे में वांछित रू 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मुकीम अहमद उपरोक्त अपने एक साथी के साथ हनुमंत निकेतन मंदिर लीलापुर के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उ०नि० प्रदीप सिंह, मु०आ० नीरज पाण्डेय, मु०आ० राम निवास शुक्ल, मु०आ० सुशील सिंह, आ० बृजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव, चालक कुमदेश कुमार की टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुँचकर वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकीम अहमद ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक गिरोह है। जो जनपद प्रतापगढ़ एवं आस-पास के जनपदों में गोवंशीय पशुओं को चोरी करता है। जिन्हे गाड़ियों में लोड कराकर बिहार व बंगाल राज्य में बेचता है। दिनांक 04/05-01-2025 की रात्रि में यह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर ट्रक में गोवंशीय पशु लोड कराकर बिहार / बंगाल राज्य भेज रहा था। साथ ही पुलिस टीम से बचने के लिए स्विफ्ट कार से उक्त ट्रक के आगे-पीछे रैकी कर रहा था। लीलापुर, प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक पुलिस बैरिकेटिंग तोड़कर भागने लगा एवं स्विफ्ट कार सवार तस्करों द्वारा पुलिस की गाड़ी को पीछा करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ था।