टीम इंडिया के कप्तान पर आपत्तिजनक टिपण्णी के बाद शमा मोहम्मद की चौतरफा आलोचना हो रही है. रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, जिस कांग्रेस पार्टी में हैं शमा, उसके नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी अनफिट हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, अनगिनत चुनाव हरा चुके हैं, उन्हें नेता के तौर पर फिट रहने की ज़रूरत है. रोहित शर्मा पर हमें गर्व है. वहीं अपने बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता शमा ने कहा, "यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था.
उन्होंने कहा कि, यह बॉडी शेमिंग नहीं थी, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया. मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया.
उन्होंने कहा कि, जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया. कहने में क्या ग़लत है? मुझे इसका अधिकार है, यह लोकतंत्र है. बता दें कि, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहा था. खुद उनकी पार्टी ने भी उन्हें फटकार लगाई. बीसीसीआई ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की.
गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज सुबह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बता दें कि, कल यानी रविवार को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया और अब उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.