ग्रेटर नोएडा में दो गोवंश की मौत ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की लापरवाही को उजागर किया है। गुरुवार सुबह सूरजपुर कस्बे में दो गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर गोवंशों की हुई मौत हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
NPCL की लापरवाही पर सवाल उठे
खुले बिजली के तारों और पोलों से ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हो रही हैं, इससे पहले भी कई बार इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते भी बारिश के दौरान खुले बिजली के पोल में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे कासना क्षेत्र में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसी प्रकार, दनकौर के अमरपुर गांव में भी एक गाय की करंट लगने से जान चली गई थी। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एनपीसीएल की लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे और उचित कार्रवाई की मांग की। मगर अब एक हफ्ते के अंदर ही आज दूसरी बाद घटना हो गई।