सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: गाँव है दरिंदे बाबर के नाम पर; इस कलंक को प्रतिभा से धो रहा हिन्दू समाज... पहले लगभग हर घर से थे फौजी, अब आधे दर्जन युवा पुलिस में भी भर्ती

उत्तर प्रदेश के हरदोई के पांच युवाओं ने बिना संसाधन के यूपी पुलिस परीक्षा पास की है।

Rashmi Singh
  • Mar 20 2025 10:41AM

बिना विशेष संसाधनों के भी मेहनत और प्रतिभा से सफलता पाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बाबरपुर गांव के पांच युवाओं ने यह साबित कर दिया। इन युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को पास किया और अपने परिवार तथा गांव का नाम रोशन किया। इनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोग इनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

क्यों पड़ा "फौजियों का गांव"

बता दें कि, बाबरपुर गांव को "फौजियों का गांव" के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां 86 सैनिक चयनित हो चुके हैं। वर्तमान में 45 युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब पांच युवाओं का नाम पुलिस विभाग में जुड़ने से गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। जब कट-ऑफ मेरिट की घोषणा गुरुवार को हुई, तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ये युवा अपने अथक प्रयासों और जोश के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे हैं, और अब क्षेत्र के युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।

इन युवाओं की सफलता एक बड़ी मिसाल है, क्योंकि वे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। शशिकांत बाजपेई, विशाल त्रिवेदी, और राजन बाबू दीक्षित, जो रोडवेज में परिचालक हैं, ने अपनी ड्यूटी के दौरान ही पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त की। वहीं, अनिरुद्ध दीक्षित और प्रशांत दीक्षित ने बिना कोचिंग के अपने गांव में रहकर इस मुश्किल परीक्षा को पास किया।

सफलता को लेकर इन युवाओं का कहना है कि अध्ययन में निरंतरता और ऑनलाइन संसाधनों का सही उपयोग बहुत जरूरी है। उनका मानना है कि अगर आप एक लक्ष्य निर्धारित करके लगातार मेहनत करते हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार