दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोमवार 24 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी दी और कहा कि विकसित दिल्ली के लिए संकल्पित भाजपा विधानसभा सत्र के माध्यम से अब दिल्ली में विकास की नई नींव रखने जा रही है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है। विधानसभा का सत्र के दौरान विधायकों की शपथ, उपराज्यपाल जी का अभिभाषण और अन्य सरकारी कार्यक्रम होंगे लेकिन दिल्ली में आयुष्मान योजन लागू करके भाजपा सरकार पहले ही दिल्लीवालों को बड़ी सौगात दे चुकी है।
सचदेवा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धन्यवाद दिया और कहा कि जानता की अपेक्षा पर खरे उतरना मेरी जिम्मेदारी है और साथ ही दिल्ली को लूटने और ठगने वाली आम आदमी पार्टी जिस झूठ को प्रसारित प्रचारित कर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उसका हमारे विधायक अपने कामों के ज़रीए जवाब देंगे।
आज हुई विधायकों की मीटिंग में सभी विधायकों ने एक साथ निश्चय किया है कि कैसे वे अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे और किस प्रकार से लोगों के दुख दर्द को बांटेगी। दिल्ली के जो जो काम अधूरे पड़े हैं, वे सभी पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल होने वाले विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि कल दिल्ली विधानसभा का पहला सदन है और पहला दिन है इसलिए सभी माननीय विधायक गण शपथ लेंगे, विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा और सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को भी माननीय उपराज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि तीन दिवसीय इस विधानसभा सत्र में तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में विकास प्रोजेक्टों पर चर्चा होगी, नकारात्मकता के लिए कोई स्थान नही होगा। उन्होंने कहा कि पहले ही सदन में सी.ए.जी के रिपोर्ट को सदन में रखेंगे और जनता की जिस गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग पिछली सरकारों ने किया है, उसका हिसाब उनको अब दिल्ली की जनता को देना पड़ेगा। (PR)