इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ, twitter- rajatkmishra1
हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH 28 स्थित Singh Y-Max हॉस्पिटल में चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत
आपको बताते चले हाटा के Singh Y - MAX हॉस्पिटल में होम्योपैथी के डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया। जिसके बाद लापरवाही बरतने से प्रसूता की तबियत लगातार खराब होती चली गई । थोड़े ही देर बाद प्रसूता को मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पर भारी बवाल काट दिया। भारी विवाद को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन व उनके स्टाफ मौके से फरार हो गए ।
वहीं परिजन न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है परिजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज तीन दिन हो गए लेकिन अभी तक हॉस्पिटल के ऊपर स्वास्थ विभाग के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो स्वास्थ विभाग के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। आपको बताते चले पिछले 20 फरवरी को प्रसूता का ऑपरेशन Singh Y - MAX हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत से हड़कंप मच गया जिसके बाद परिजन ने हॉस्पिटल के बाहर भारी विरोध किया साथ ही साथ परिजनों के द्वारा तोड़ फोड़ भी की गई।
स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जनपद में आए दिन प्राइवेट हॉस्पिटलों में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिसपर कार्यवाही करने के बजाय मामले को मैनेज कर दबा दिया जाता है। इस मामले में अब देखना यह होगा कि इस मामले में स्वास्थ महकमा जो अभी तक मूक दर्शक बना नजर आ रहा है इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही करता है।