दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच, ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह दिल्ली पुलिस को धमकी देता नजर आ रहा है। यह वीडियो ओखला के नफीस रोड का बताया जा रहा है, जिसमें विधायक का बेटा पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात जामिया नगर के एसएचओ नरपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच रात 8:30 बजे के करीब वे एक बाजार में गश्त कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार आता है, जिसकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। पुलिस टीम ने बाइक को रोका और चालक को सूचित किया कि उसका चालान किया जाएगा।
पुलिस के रोकने पर बाइक चालक ने खुद को ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस बताया और पुलिस से कहा कि, "बाइक का चालान होगा, इस पर बाइक चालक ने पुलिस को फोन मिलाकर विधायक से बात कराने की कोशिश की। बाइक चालक ने खुद को विधायक का बेटा अनस बताया। साथ ही पुलिस से कहा, "आप मुझे गिरफ्तार करोगे न, गिरफ्तार करो। साथ ही ये भी कहा कि मैं लॉ का स्टूडेंट हूं, तुम एमवीए एक्ट में चालान नहीं कर सकते। पुलिस ने कहा कि चालान मॉडीफाइड बाइक का एमवीए एक्ट में ही होगा। इसपर युवक ने कहा कि लो मेरी बाइक और लेकर जाओ, मैं, नहीं जा रहा थाने।"
पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी युवक थाने जाने के लिए तैयार हुआ और पुलिस ने उसकी बाइक का चालान काटकर उसे जब्त कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक के बेटे की धमकी और पुलिस के साथ उसका विवाद साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस घटना के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं।