सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ICC T20 Cricketer Of The Year 2024: ICC ने घोषित की "T20 टीम ऑफ द ईयर", रोहित शर्मा बने कप्तान, भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

आईसीसी ने मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है।

Rashmi Singh
  • Jan 25 2025 6:17PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 की "मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर" की घोषणा कर दी है। इस टीम के कप्तान के रूप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है। जिनके साथ भारत के चार अन्य खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है। हालांकि, विराट कोहली को इस टीम में स्थान नहीं मिला, जो क्रिकेट फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला निर्णय था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा के लिए 2024 का साल बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलवाया। रोहित ने वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मैच में 92 रन की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया की कप्तानी में भारत ने वैश्विक मंच पर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे रोहित की लीडरशिप की सराहना हुई।

आईसीसी टीम में पांड्या, बुमराह और अर्शदीप की भी हुई जगह

आईसीसी ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में स्थान दिया है। पांड्या ने 2024 में 17 टी20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 352 रन बनाये और 16 विकेट भी चटकाए। पांड्या की ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की।

इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना था। अर्शदीप ने 18 मैचों में 36 विकेट झटके, और उनके गेंदबाजी आंकड़े बेहद प्रभावशाली रहे।

आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार