इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव द्वारा शुक्रवार सुबह किए गए निरीक्षण के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सफाई कार्यदायी संस्था लॉयन सिक्योरिटी के कुछ कर्मचारी मेन रोड पर अवैध रूप से ठेले लगाकर कूड़ा बीन रहे थे। यह कार्य न केवल नियमों के विरुद्ध था, बल्कि सड़क पर यातायात और स्वच्छता व्यवस्था में भी अवरोध उत्पन्न कर रहा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामजीत पांडेय को तत्काल निर्देशित कर दोनों ठेले ज़ब्त किए और इन कर्मचारियों को तुरंत हटाया गया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार सुपरवाइज़र को तत्काल उसके पद से हटाया जाए। मनोज कुमार ने सफाई संस्था लॉयन सिक्योरिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे, जिनमें अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि सभी सफाई कर्मियों को निर्धारित वर्दी और निर्धारित स्थानों पर ही कार्य करना चाहिए।