महाराष्ट्र के नासिक में एक होली खेलने जा रहे एक हिन्दू परिवार पर हमला हुआ है। हमले का आरोप महजर खाँ और उसके साथियों पर लगा है। पिटाई की वजह पीड़ित हिन्दुओं की कार मजहर के ऑटो में छू जाना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर के मजहर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार (14 मार्च 2025) की है। हमले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग उठ रही है।
यह मामला नासिक के थानाक्षेत्र भद्रकाली का है। 14 मार्च की दोपहर को एक हिन्दू परिवार कार से अपनी रिश्तेदारी में होली खेलने जा रहा था। वाहन में महिलाएँ और बच्चे भी बैठे थे। जैसे ही कार भद्रकाली थानाक्षेत्र में पड़ने वाले शालीमार मार्किट पहुँची, इसकी एक ऑटो से हल्की सी टक्कर हो गई। ऑटो को मजहर खान चला रहा था। इस बेहद मामूली घटना पर मजहर खान भड़क उठा। वह कार सवारों को पीटने की नीयत से उनके पास तक पहुँच गया।
जैसे ही मजहर खान कार तक पहुँचा वैसे ही उसके पीछे उसके हम-मजहबों की भीड़ जमा हो गई। इस्लामी वेशभूषा में कई लोगों का कार के आसपास जमावड़ा हो गया। वो ड्राइवर को बाहर खींचने की कोशिश करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चालक उन्मादी भीड़ के आगे हाथ जोड़ कर खुद को चलें जाने देने की विनती कर रहा है। हालाँकि इस विनती का हमलावरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
इसी वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कार सवार महिलाएँ भी भीड़ के आगे गिड़गिड़ा रहीं हैं। नाबालिग बच्चे भी मासूमियत से कार के बाहर झाँकते देखे जा सकते हैं। दावा है कि कार में तोड़फोड़ की की गई थी। यह वीडियो वायरल होते ही नेटीजेंस ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठानी शुरू कर दी। पुलिस ने अब एक आरोपित मजहर खान को गिरफ्तार किया है। हालाँकि वीडियो में दिख रहे अन्य हमलावरों के बारे में अभी तक नासिक पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान सम्पादक सुरेश चव्हाणके जी ने यह वीडियो शेयर करते हुए आने वाले भविष्य को ले कर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि नासिक महाराष्ट्र के उन स्थानों में में शीर्ष पर है जहाँ पिछले कुछ दिनों के भीतर जनसंख्या का असंतुलन तेजी से हुआ है। अंत में उन्होंने अपने X हैंडल से हैशटैग JAGO देते हुए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।