उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मुस्लिम युवती ने घर वापसी की है। युवती ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदल लिया है। आलीजा ने हिंदू युवक से शादी करके सनातन धर्म अपना लिया है। जिसका नाम राजेंद्र बताया जा रहा है।
आलीजा ने मनीषा बनकर की घर वापसी
बता दें कि युवती ने अपना नाम बदलकर मनीषा रखा और सनातन धर्म में आत्मसमर्पण किया। जहां दोनों ने एक-दूसरे से विवाह करने का फैसला लिया। वहीं अब मनीषा ने हिंदू युवक राजेंद्र से शादी करने के बाद अपनी धार्मिक पहचान को बदल लिया। उन्होंने बताया कि उनका धर्म, जिसमें तीन तलाक और हलाला जैसे रिवाज होते हैं, उन्हें सही नहीं लगते थे।
इस्लाम त्याग कर हिंदू युवक से की शादी
दोनों के परिवारों ने इस शादी का विरोध किया था और मनीषा के लिए यह निर्णय आसान नहीं था। घरवालों के विरोध के बाद, मनीषा ने अपनी जान को खतरे में महसूस किया और उन्हें मारने की कोशिश की गई। इस के बाद, मनीषा ने राजेंद्र से संपर्क किया और घर से भाग निकली। जहां एक आश्रम में पंडित से मिले। पंडित ने मनीषा का शुद्धिकरण करवा कर उसे हिंदू धर्म के अनुसार नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की।
शादी के दिन मनीषा ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया, और पंडित ने दोनों का विवाह विधिपूर्वक संपन्न किया। राजेंद्र ने मनीषा के गले में मंगलसूत्र पहनाया और उसकी मांग में सिंदूर भरा, जिसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया।