महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने छत्रपति संभाजी महराज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस पोस्ट को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने शेयर किया है जिसका नाम वाज़िद हजरत मोमिन बताया जा रहा है। लगभग 50 वर्षीय मोमिन की इस करतूत पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फ़ैल गया। कार्रवाई की माँग को ले कर लोग सड़कों पर उतरने लगे। जनाक्रोश देख कर पुलिस ने केस दर्ज कर के वाज़िद हजरत मोमिन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार (26 मार्च 2025) की है।
यह घटना मुंबई के मलाड मालवणी इलाके की है। बुधवार को यहाँ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस पोस्ट में छावा फिल्म को इशारा करते हुए भड़काऊ बातें लिखी हुई थीं। पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति का नाम वाज़िद मोमिन है जो अपने नाम में हजरत भी लगाता है। लगभग 50 वर्षीय मोमिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "पता नहीं किस तरह मारा था औरंगजेब ने, कि दर्द की आवाज आज तक हो रही है।"
कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई। इस पोस्ट से हिन्दू समाज में नाराजगी फैलने लगी। लोग आक्रोशित हो कर सड़कों पर उतरने लगे। दोनों पक्षों में तनातनी जैसे हालत होने लगे। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी। आक्रोशित लोगों ने तत्काल वाज़िद हजरत मोमिन पर केस दर्ज कर के एक्शन की माँग उठाई। तनाव को देखते हुए पुलिस ने भी FIR दर्ज कर ली। आखिरकार वाज़िद हजरत मोमिन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने वाज़िद पर जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने की धाराओं में एक्शन लिया है। नाराज लोगों को समझाबुझा कर शाँत किया जा रहा है। वाज़िद हजरत मोमिन से पूछताछ के साथ उसके मोबाइल को भी फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है। बाजारों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने व शाँति बनाए रखने की अपील की है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।