सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उत्तर रेलवे के मंडल कार्यालय में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्म दिवस का आयोजन

इस कार्यक्रम में बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया I

Rajat Mishra
  • Apr 15 2025 10:06PM

इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ

 
आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं भारतीय संविधान के रचियता, अखंड और सशक्त भारत के प्रणेता, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 134 वें जन्म दिवस के सुअवसर पर आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I 
 
इस कार्यक्रम में बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया I इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्र के शिल्पकार डॉ. अम्बेडकर का अभिनन्दन किया I इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि समृद्ध एवं सशक्त भारत के आधार स्तम्भ एवं भारतीय संविधान के रचनाकार बाबासाहेब के अनुकरणीय कृत्य, अद्भुत विवेक एवं अपूर्व ज्ञान प्रत्येक भारत वासी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं I 
 
उन्होंने आगे बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ऐसी महाविभूति ने भारत देश में जन्म लिया I उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब के सिद्धांतों तथा पदचिन्हों पर चलते हुए ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं एवं राष्ट्र का बहुमुखी विकास और प्रगति संभव है I इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह एवं सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, यूनियनों एवं मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे I

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार